STORYMIRROR

Sachin Gupta

Action Inspirational

4  

Sachin Gupta

Action Inspirational

मेरा हिन्दुस्तान

मेरा हिन्दुस्तान

2 mins
280

हम जीत का जश्न मानते है 

हम दुख दर्द को भी साथ बाँट लेते है 

हम भूखे रहकर भी अतिथि का सत्कार कर लेते है 

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

लाख शिकायत हो अपनों से 

चाहे लाख शिकायत हो पड़ोसियों से 

हम ईद दीवाली मिल कर साथ मानते है 

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

हम लड़ते है बेशक आपस में 

हम जात – पात में बट कर भी 

हम मजहबी विवादों में लड़कर भी 

वतन के लिए एक हो लेते है 

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

अनेकता में एकता रही सदा हमारी है

इतिहास ने इस तथ्य को माना है

दुश्मन हमारे घर आकर प्रेम हमसे पाया है 

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

हमने गैरों को भी अपनाया है

विपदा में दुश्मन मुल्क को बचाया है

शायद सदियों पुरानी प्रथा हमारी है

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

वीरों की यह धरती है

हर दुश्मन मुल्क ने ये माना है

हमने अपना जीवन देकर भी अपने मुल्क को बचाया है

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

सरहद पर सैनिक दिन – रात खड़े है

भूमि पूत अन्न उगा रहा है

पूरे देश को भोजन दिला रहा है

मंगल तक हम पहुँच गए

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

मत खा लेना तुम धोखा हमसे लोहा लेकर 

हम अब घर में घुसकर मार आते है 

हमने अपना इतिहास खुद ही लिखा है 

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान।

 

हम अपने दम पर खड़े है 

नहीं किसी से अब तक डरे है 

हमने सब को अपनाया है

गैरों को भी गले अपने लगाया है 

हर दिल में बसता है जो मेरा हिंदुस्तान। 

 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action