जीना यहाँ मरणा यहाँ
जीना यहाँ मरणा यहाँ
जीना यहाँ मरणा यहाँ !
हँसना यहाँ, रोना यहाँ
छोटी छोटी खुशियोमै मुस्कुराना यहाँ
किसीके दुःख मे सहारा देना यहाँ
जिना यहाँ मरणा यहाँ
इसके सिव्हा जाना कहाँ !
जीवन कि परिस्थितियोको निभाना यहाँ !
खुशियोको बाटने से बढाना हे यहाँ !
किसीको दुःख मत देना, आँसू बहुत कीमती है यहाँ
किसीको ख़ुशी देकर देखो, कितना सुकून मिलता हे यहाँ
जिना यहाँ मरणा यहाँ
इसके सिव्हा जाना कहाँ !
जीवन कि गाडी के दो पहिये हे सुख दुःख
रास्ते मे उतार चढाव आते राहते हे यहाँ
कभी पाहिया इस तरफ झुकता हे तो उस तरफ
वक्त सभी का आता है यहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवाय जाना कहाँ !
