जीना यहाँ मरना यहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ!
हसना यहाँ, रोना यहाँ
छोटी छोटी खुशियों में मुस्कुराना यहाँ
किसी के दुःख मे सहारा देना यहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ!
जीवन कि परिस्थितियो को निभाना यहाँ!
खुशियो को बाटने से बढाना हैं यहाँ!
किसी को दुःख मत देना, आंसू बहोत कीमती है यहाँ
किसी को ख़ुशी देकर देखो, कितना सुकून मिलता है यहाँ
जिना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ!
जीवन कि गाडी के दो पहिये हैं सुख दुःख
रास्ते मे उतार चढाव आते रहते हैं यहाँ
कभी पहिया इस तरफ झुकता है तो उस तरफ
वक्त सभी का आता हैं यहाँ
जीना यहाँ मरना यहाँ
इसके सिवा जाना कहाँ!!
