बस तू बन्दे कोशिश कर
बस तू बन्दे कोशिश कर
तू चल निरंतर अपने पथ पर
कोशिशबाधाओं से तनिक न डर।
मंजिल तुझे जरूर मिलेगी
बस तू बन्दे कोशिश कर।।
ना रख मन में घबराहट कि मैं
कैसे सफल बन पाऊंगा।
विश्वास रख जगत को मैं कुछ
करके जरूर दिखाऊंगा। ।
तू रोज हार, हर रोज हार
पर मन से ,कभी मत हार तू।
आज शिखर तुझ से ऊंचा है
पर एक दिन शिखर पर होगा तू।।
एक प्रयास में किसको जग में
बड़ी जीत मिल पाती है।
रोज की मेहनत जरूर एक दिन
कामयाब हमें बनाती है।।
लोगों की मत सुन तू प्यारे,
लग जा अपने काम में।
आज गालियां देने वाले
कल होंगे तेरे सम्मान में। ।
तू आज बाहेगा अगर पसीना
तो इतिहास तेरा होगा प्रखर।
मंजिल तुझे जरूर मिलेगी
बस तू बंदे कोशिश कर।।
