STORYMIRROR

JETHANAND PANWAR

Inspirational

4  

JETHANAND PANWAR

Inspirational

बस तू बन्दे कोशिश कर

बस तू बन्दे कोशिश कर

1 min
223

तू चल निरंतर अपने पथ पर

कोशिशबाधाओं से तनिक न डर। 

 मंजिल तुझे जरूर मिलेगी

 बस तू बन्दे कोशिश कर।। 


ना रख मन में घबराहट कि मैं

 कैसे सफल बन पाऊंगा। 

 विश्वास रख जगत को मैं कुछ

 करके जरूर दिखाऊंगा। । 


तू रोज हार, हर रोज हार

पर मन से ,कभी मत हार तू। 

आज शिखर तुझ से ऊंचा है

पर एक दिन शिखर पर होगा तू।। 


एक प्रयास में किसको जग में

बड़ी जीत मिल पाती है। 

रोज की मेहनत जरूर एक दिन

कामयाब हमें बनाती है।। 


लोगों की मत सुन तू प्यारे, 

 लग जा अपने काम में। 

आज गालियां देने वाले

कल होंगे तेरे सम्मान में। । 


तू आज बाहेगा अगर पसीना

तो इतिहास तेरा होगा प्रखर। 

मंजिल तुझे जरूर मिलेगी

 बस तू बंदे कोशिश कर।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational