STORYMIRROR

Sudershan kumar sharma

Inspirational

4  

Sudershan kumar sharma

Inspirational

अच्छे नियम

अच्छे नियम

1 min
275


जिंदगी में हमेशा अच्छे असूल अपनाना तुम, कोई

लाख करे बुराई तेरी, पर उसको मत ठुकराना तुम। 


धुल जांऐगे सारे अवगुण घर में ही

गंगा मत नहाना तुम, बस एक बात 

याद रखना सदा, उसको पास

बिठाना तुम। 


कोई लाख कांटे बिछाए तेरे

पथ में पर उसके लिए फूल बिछाना तुम, हो जाऐगी तेरी

राह कोमल एकदम, बिलकुल

न घबराना तुम। 


मिथ्था क्रोध करे कोई तुझ पर उस पर भी प्रेम बरसाना तुम,

बहुत नाजुक रिश्तों की डोर है सुदर्शन उस डोर को मत उलझाना तुम। 


लाख आंए कठिनाईयां जिंदगी में कभी न आंसू

बहाना तुम, बन जाना

इतना कठोर कदम से कदम

मिलाना तुम। 

माना कि नफरत की कोई कमी नहीं है

किन्तु हर पल प्रेम दिखाना तुम, विकास की

अंधी दौड़ में खुद को मत हराना तुम। 


मिला है अति उत्तम मानव जीवन यह बात मत भूल जाना तुम,

हिस्से में आंएकई मुसीबतें

सुदर्शन हरेक लिए मंजिल बन जाना तुम। 


 जीवन सफल चाहते हो अपना, एक बात निभाना तुम

कोई लाख रूठे तुझसे चाहे

उससे मत रूठ जाना तुम

दुनिया हर पल याद करे तुम्हे

कुछ ऐसे कार्य कर जाना तुम। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational