Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Subhransu Padhy

Tragedy Thriller

4.5  

Subhransu Padhy

Tragedy Thriller

रेवेंशॉव यूनिवर्सिटी में सन्नाटा

रेवेंशॉव यूनिवर्सिटी में सन्नाटा

5 mins
360



26 मई को पैरों तले जमीन खिसकते देखा है,

26 मई को पैरों तले जमीन खिसकते देखा है,

रेवेंशॉव यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग में उस दिन सन्नाटा छाते देखा है,

शायद भगवान को सितारे कम पड़े ऊपर,

शायद भगवान को सितारे कम पड़े ऊपर,

इसलिए उस दिन हमसे...

हमारा प्यार सा सितारा छीनते देखा है,

बारिश हो रही थी यहां दिन भर,

साइक्लोन तो सिर्फ बोलने की बात है साहब..

इतना तो यकीन से कह सकता हूँ मैं

कि उस मैंने दिन खुद खुदा को रोते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


सर को न देखते हुए, न मिले हुए उनसे कभी,

बस जितना सुना हूँ उनके बारे में

सिर्फ़ उसी से मैंने उनको महसूस करके देखा है,

ईश्वर, अल्लाह, जीसस, वाहेगुरु,

यह सब भगवानों को..

मैंने उनके अंदर रहते देखा है,

गीता, बाईबल, कुरान, गुरुग्रंथ,

यह सब ग्रंथों को भी मैंने उनमें समाया हुआ देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


मिला हूँ बहुत शिक्षकों से मैं अपनी ज़िंदगी में,

पर सर को मेरे दिल में एक अलग ही जगह बनाते देखा है

डिपार्टमेंट में उनके अवदान को सुनने के बाद,

उनके सामने मैंने सब शिक्षकों के प्यार को फीका पड़ते देखा है..

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


उनको हमने सही और गलत का

फर्क समझाते देखा है,

हमको हमेशा अंधेरे से उजाले की ओर राह दिखाते देखा है,

सफलताओं पर हम बच्चों को सीने से लगाते देखा है,

सफलताओं पर हम बच्चों को सीने से लगाते देखा है,

कभी हो जाए गलती अगर तो हमें प्यार से समझाते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


इस मतलबी दुनिया में,

सिर्फ़ उनको एक अपना मानते देखा है,

इस कलियुग में जहाँ अपने भी साथ नहीं देते,

पर हमने उनको हमारे हर मुश्किलों में साथ खड़े रहते देखा है,

बच्चों को मारना तो दूर की बात है साहब,

बच्चों को मारना तो दूर की बात है साहब,

हमने तो उनके डाँट में भी प्यार को नजर आते देखा है

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


इतिहास परीक्षा के साथ साथ उनको,

जिंदगी के इम्तिहानों के बारे में सिखाते देखा है,

अगर विफल भी हो जाएं हम कभी जीवन में,

तो एक कोशिश और करने के लिए हमें उन्हें प्रोत्साहित करते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


कहीं रह न जाएं हम बच्चे पीछे दुनिया में

इसलिए इस मुश्किल घड़ी में भी हमें पढ़ाते देखा है,

चाहे कितने भी व्यस्त क्यों न हो वह

पर हम बच्चों के लिए हमेशा उन्हें वक़्त निकालते देखा है,

उनके प्यार की गहराई को समझो जरा...

उनके प्यार की गहराई को समझो जरा...

हमेशा उनको खुद से पहले...

हमारे लिए दुआ मांगते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं हैं हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


बच्चों के साथ साथ सभी शिक्षकों को भी

उनको अपना परिवार मानते देखा है,

जब होता था कष्ट कभी हमको...

तो हमारे साथ उनके मुंह से भी आह ! निकलते देखा है,

जब बात हो रही थी एक दफा सीनियर से

तो कहा उन्होंने 

नेवले को तो आज तक नहीं देखा उन्होंने रास्ते में कभी,

नेवले को तो आज तक नहीं देखा उन्होंने रास्ते में कभी,

पर सर के चरण स्पर्श के बाद उन्होंने अपना हर काम सफल होते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं हैं हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


परीक्षा के दिनों हमसे ज्यादा

उन्हें परेशान रहते देखा है,

भले ही बच्चे बंक कर देते हो क्लास

पर उन्हें हमेशा हर लेक्चर पर समय पर पहुंचते देखा है,

चाहे कितने भी टूटे क्यों न हो वह अंदर से,

पर हम बच्चों के हर एक असफलताओं पर 

हमें संभालते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


हम बच्चों के हर सपने को पूरा करने के लिए,

उनको अपना हर सपना न्योछावर करते देखा है,

जब भी गुज़रते थे किसी मुश्किल वक़्त से हम...

सिर्फ़ और सिर्फ़ उनको ही आगे आते देखा है,

दुःख नहीं हमें....दुख नहीं हमें..

अगर मरने के बाद स्वर्ग नसीब न हो,

क्योंकि यहीं धरती पर जिंदगी भर..

हमने फ़रिश्तों को हमारे साथ रहते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


डिपार्टमेंट में बच्चों को जरूरत नहीं थी किसी टूटते तारे की,

डिपार्टमेंट में बच्चों को जरूरत नहीं थी किसी टूटते तारे की,

क्योंकि सर को सिर्फ़ एक बार बोलते ही

दूसरे दिन हमारे सभी ख्वाहिशों को हमने पूरा होते देखा है,

ओ ! दुनियावालों सुन लो जरा..

ओ ! दुनियावालों सुन लो जरा..

डर नहीं था हम रेवेंशॉव वालों को किसी मुसीबत से...

क्योंकि हमें बचाने के लिए...

हमारे खातिर उन्हें तूफानों से भी आँख मिलाते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


हमारे हर एक सफलता में

उन्हें गर्व महसूस करते देखा है,

जब जब आए विपदा हमारे ऊपर

हमारा हाथ थामकर हमें महफूज़ रखते देखा है,

दस अवतारों से तो मैं वाकिफ़ था ही...

दस अवतारों से तो मैं वाकिफ़ था ही...

पर उनमें मैंने विष्णु का वह ग्यारहवां अवतार रहते देखा है,

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।


ढूंढ लिया पूरे जहान में हमने..

ढूंढ लिया पूरे जहान में हमने..

और निस्वार्थता से प्रेम करता है जो

उन गिने चुने चंद लोगों में से...

हमने सिर्फ उनको होते देखा है,

जनाब ! कौन कहता है कि...

चाहिए दिव्य दृष्टि खुदा को देखने के लिए,

जनाब ! कौन कहता है कि...

चाहिए दिव्य दृष्टि खुदा को देखने के लिए,

हमने हमारे इस सामान्य आंखों से ही..

खुदा को हमारे साथ रहते देखा है।

यार ! कौन कहता है कि आज वह नहीं है हमारे बीच,

मैंने आज भी उनको हम सबके दिलों में राज करते देखा है।



Rate this content
Log in