मुस्कान
मुस्कान


मेरी हर कामयाबी
के पीछे,
एक प्यारी सी, मीठी सी
मुस्कान छिपी होती
है!
मेरे सपनों में
हर रोज़
जो मुझे जगाती है,
उसकी याद हर पल मुझे
आती है,
वो है उसकी
मधुर सी मुस्कान !
मेरा जो बहुत
ख्याल रखती है,
मेरा सब हाल - चाल
रखती है,
हर नामुमकिन को
मुमकिन करे जो
वो है उसकी
भोर वाली
मुस्कान !