STORYMIRROR

Swapna Sadhankar

Romance

4  

Swapna Sadhankar

Romance

मुलाकात

मुलाकात

1 min
401


आपकी यूॅं मशरूफ़ी का आलम

कुछ इस क़दर सता रहा है

आपके थोड़े से प्यार का मोहताज

यह दिल पल पल तड़प रहा है


अपनी सालगिरह का कर के इंतज़ार

दिन पे दिन गुज़ारते रहता है

आपकी एक बधाई की नज़्म

पूरे बरस गुनगुनाते रहता है


आपकी दिलकश मुलाकातों की नींव

जीने का सहारा बना लिया है

हर वक्त तसव्वुर में दोहराकर 

धड़कने का बहाना बना लिया है


आपसे रूबरू हो जाने से नज़र

जिंदगी से नज़रें चुराने लगती है

जिंदा रहने की लिए तब ऐ सनम

आपसे एक मुलाकात ज़रूरी लगती है


এই বিষয়বস্তু রেট
প্রবেশ করুন

Similar hindi poem from Romance