मुझे प्यार हुआ था ।
मुझे प्यार हुआ था ।
बहुत महंगी थी कहानी हमारी, किसी ने चवन्नी के भाव बेच दी ।
हम ना भी कहते, उससे पहले किसी और ने कह दी ।
जो बात मुझे छुपानी थी, अब वो सरे आम हो गई ।
मेरी जुबानी से पहले, वो किसी और की जुबानी हो गई ।
सीधी सी बात, अब टेढ़ी-मेढ़ी हो गई ।
जो एक दिन में सुलझनी थी, वो किसी टीवी सीरियल की कहानी बन गई ।