STORYMIRROR

Short And Sweet Blog

Inspirational

3  

Short And Sweet Blog

Inspirational

खुद के साथ खड़ी जो हूं ।

खुद के साथ खड़ी जो हूं ।

1 min
159

मेरी सोच मेरी ही तरह स्पष्ट है,

स्पष्ट है तभी तो खुद के लिए लिए हुए फैसलों का अब भी कोई गम नहीं । 

गम नहीं तभी तो कई बार मैं हारी भी मैं जीती भी, मैं बहुत कुछ उससे सीखी भी । 

सीखी तभी तो संभली भी , संभली तभी तो अच्छे बुरे की परख हुई । 

परख हुई तभी तो क्या नहीं से क्या है की तरफ बढ़ी मैं । 

आगे बढ़ी तभी तो छोटी - छोटी खुशियों में खुश भी हुई,

महंगे के पीछे कभी गई नहीं । 

कभी किसी के पीछे गई नहीं तभी तो आज अकेली हूं पर खुश हूं,

खुद के साथ खड़ी जो हूं ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational