मेरा जीवन
मेरा जीवन
मेरा जीवन भ्रम और छलावे से दूर था,
स्पष्ट था पर दूसरो के लिए एक पहेली था।
पहेली था कई राजो को भी लिए था,
समेटे था तभी तो भीतर था।
आधा अधूरा जैसा भी था,
मेरा जीवन मेरे लिए पूर्ण था।
परत दर परत को हटाना मेरा काम नहीं था,
मैं खुद थी खुद से हूं इसलिए तो खुश हूं।
अपनी गरिमा को बनाए रखना मेरा काम था,
खुद के भावों से लड़ना भी मेरा काम था।
अब कोई क्या सोचे वो मेरा काम नहीं था ?
मेरा उद्देश्य मेरा एक बेहतर जीवन था।
