STORYMIRROR

Short And Sweet Blog

Inspirational

3  

Short And Sweet Blog

Inspirational

मेरा जीवन सफल नहीं था।

मेरा जीवन सफल नहीं था।

1 min
121

मेहनत मेरी थी उसमें चूक भी मेरी थी, चूक थी तभी तो देरी थी । 

देरी थी तभी तो कारण बहुत सारे थे, कारण थे तभी तो उलझने थी ।

उलझनों के भी अपने ही तर्क वितर्क थे, तर्क भी खुद से थे वितर्क भी । 

तर्क थे तभी तो बहुत सारे प्रश्न थे, प्रश्नों के उतर शायद कम थे । 

कमी थी तभी तो खुद से द्वंद्व था, तभी तो अभी तक मेरा जीवन सफल नहीं था ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational