Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

डॉ. रंजना वर्मा

Inspirational

4  

डॉ. रंजना वर्मा

Inspirational

हम हिंदुस्तानी

हम हिंदुस्तानी

2 mins
254



बातें तुम्हें सुनाऊँ नयी पुरानी है।

हिन्द देश हम सारे हिंदुस्तानी है ।।


सुबह  सलोनी  सोना  नित   सरसाती है,

रात   चाँदनी   चाँदी   सा   बरसाती   है ।

फूलों  पर  भँवरों  की  गुन गुन  गूँज रही -

देख तितलियों को कलियाँ खिल जाती है ।


घूँघट डाले खिलती नयी जवानी है ।

हिन्द देश  हम  सारे  हिंदुस्तानी है ।।


यहाँ   बाभनी    गौरैया   कहलाती  है,

छत  आँगन  में  दाना  चुगने  आती है ।

कभी  हाथ  की  लोई  है  माँगा  करती -

और कभी चुन चुन कर चावल खाती है ।


कोकिल जैसी मधुर कर्ण प्रिय बानी है ।

हिन्द  देश   हम   सारे   हिंदुस्तानी  है ।।


आँसू से हम  चरण  मित्र के धोते है,

लिपटा कर निर्धन को प्रभु भी रट है ।

धन वैभव का  भेद न होता मित्रों में -

बूँद  बूँद  के   मोती  सदा  पिरोते हैं ।


दीन दुखी की व्यथा सभी ने जानी है ।

हिन्द  देश   हम  सारे  हिंदुस्तानी  है ।।


सुखी और को देख नयन हरषा करते,

सावन भादों  मेघ  सघन  बरसा करते ।

ग्रीष्म  पकाया  करती अन्न प्रसन्नमना -

यहाँ  देवता  जन्म  हेतु  तरसा  करते ।


स्नेह प्रेम अपनापन यही निशानी है ।

हिन्द देश  हम  सारे  हिंदुस्तानी  है ।।


ग्वालों के सँग खेला यहाँ कन्हाई है,

जन्में  देवकी  पाले  यशुदा  माई है ।

भूमि सुता जानकी राजरानी बनती -

धर्म  थापना  हेतु  लड़ा  रघुराई  है ।


सदाचरण नित लिखता नयी कहानी है ।

हिन्द  देश   हम   सारे   हिंदुस्तानी  है ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational