STORYMIRROR

Short And Sweet Blog

Inspirational

3  

Short And Sweet Blog

Inspirational

फिर से सीखते हैं।

फिर से सीखते हैं।

1 min
726


फिर से ट्रैक पर आते है, कुछ तो धांसू फिर से लिख कर जाते है । 

शब्दों की त्रुटि होगी, शब्दों की कमी होगी ।

पर कविता मेरी ही होगी, गलती कर के ही तो फिर से सीखेंगे ।

आज नहीं तो कल फिर से उभरेंगे, उभर कर ही तो फिर से निखरेंगे ।

ऐसे ही तो शब्दों को, जोड़ जोड़ कर फिर से पंक्तियाँ लिखेंगे । 

पंक्तियों से ही तो फिर भावार्थ निकलेंगे, और उसी कविता से कही तो थोड़ा हम भी लिखने का सीखेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational