STORYMIRROR

Sonam Gupta

Tragedy

3  

Sonam Gupta

Tragedy

मुझे फिर मुस्कुराने नहीं दिया

मुझे फिर मुस्कुराने नहीं दिया

1 min
47

कुछ दर्द तुमने दिए

कुछ ज़माने ने दिया 

नारी थी.....

इसी लिए किसी ने मुझे फिर मुस्कुराने नहीं दिया !!

बीते हुए ज़खमो पे मलहम लगाने नहीं दिया 

ये समाज था ....

जिसने मुझे अतीत को दफनाने नहीं दिया !!

मुझे नया संसार बसाने नहीं दिया 

दो बच्चो की मां थी ना .....

इस लिए चरित्र - हीन कहकर मुझे सर उठाने नहीं दिया !!

पुरूष की बराबरी में मुझे आने नहीं दिया 

पुरूष बन खर्चा उठाने नहीं दिया

विधवा थी ना ......

इसी लिए घर से बाहर जाने नहीं दिया !!



ଏହି ବିଷୟବସ୍ତୁକୁ ମୂଲ୍ୟାଙ୍କନ କରନ୍ତୁ
ଲଗ୍ ଇନ୍

Similar hindi poem from Tragedy