माफ करना मुझे
माफ करना मुझे
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
लिबास तन से उतार देना,
किसी को बाहों के हार देना,
फिर उसके जज़्बों को मार देना,
अगर मोहब्बत यही है जाना,
तो माफ़ करना मुझे नहीं है !
गुनाह करने का सोच लेना,
हसीन परियाँ दबोच लेना,
फिर उसकी आँखें ही नोच लेना,
अगर मोहब्बत यही है जाना,
तो माफ़ करना मुझे नहीं है !
किसी को लफ़्ज़ों के जाल देना,
किसी को जज़्बों की ढाल देना,
फिर उसकी इज़्ज़त उछाल देना,
अगर मोहब्बत यही है जाना,
तो माफ़ करना मुझे नहीं है !
अंधेर नगरी में चलते जाना,
हसीन कलियाँ मसलते जाना,
और अपनी फितरत पे मुस्कुराना,
अगर मोहब्बत यही है जाना,
तो माफ़ करना मुझे नहीं है