नेता जी, नेता जी
नेता जी, नेता जी
नेता जी, नेता जी
मुझको भी दिलवादो राशन
लॉकडाउन की जनगणना
में खाली पड़े है सब बासन
कोरोना काल की
सामाजिक दूरी में
बस मुँह से निकले मिल जाये
थोड़ा सा भोजन और राशन
लगी हुई बेबजह की कतारे
घर घर पहुँचाओ दवा और राशन
नेता जी, नेता जी
मुझको भी दिलवादो राशन
बज गयी थाली जल गए दीपक
जनता पालन करती हर अनुशासन
देश कोरोना मुक्त जब हो जायेगा
तब मिलकर करेंगे
डॉक्टर, पुलिस, बैंक कर्मियों
का हम अभिनंदन
नेता जी, नेता जी
मुझको भी दिलवादो राशन।
