मतदान
मतदान
चुनाव आते है
नौकरशाही से लबरेज़
वो डी. एम. हर बार आता है
और
जरूरी सूचना बता कर चला जाता है
मतदान देना आपका अधिकार है
इस बार अधिक से अधिक मतदान करें
और इस उत्सव में शामिल हो
पर मतदान के बाद उस डी. एम.
को अपने प्रमोशन की चिंता सताती है
वो भूल जाता है और
कभी बताने नहीं आता
कि मतदान से अधिक जरूरी है
बच्चों को स्कूल भेजना!
