सहचर हाथ थामे रहेगा
सहचर हाथ थामे रहेगा
कोई चाहे कितना भी करे प्रेम,
पर एक बात तुम लो मेरी मान!
कोई किसी भी कीमत पर ,
नहीं ले सकता किसी का स्थान!
प्रेम हमेशा विशेष है ,
और हमेशा विशेषतम ही रहेगा!
जब तक जीवन है ,
सबके हृदय में प्रेम सदा अमर रहेगा!
नौनिहालों को याद रहे ,
प्रेम के बगैर इंसान अधूरा ही रहेगा!
जब जीवन की संध्या आएगी ,
जीवनसाथी ही हाथ थामे हुए रहेगा!
अपनों का साथ मत छोड़ो ,
यह मत सोचो कि जमाना क्या कहेगा!
