पहचान
पहचान
मैंने देखा तुम्हें दूसरों के लिए भागते हुए
तुम्हारी वैल्यू न करने वालों के लिए भी रात भर जागते हुए
स्वार्थी होकर अपने लिए सोच कर तो देखो
तुम खुदको पहचान कर तो देखो
मैंने देखा तुम्हें अपनी कमजोरियों को गिनते हुए
perfect face, perfect body के साथ
लाइफ के ख्वाब बुन ते हुए
सबके validation से पहले खुद
को अपना कर तो देखो
तुम खुदको पहचान कर तो देखो
अपने आत्म सम्मान को सबसे आगे रख कर तो देखो
तुम खुदको पहचान कर तो देखो तुम खुदको पहचान कर तो देखो।