काकी की यादें दिल से ना गईं-2
काकी की यादें दिल से ना गईं-2
कभी ज़ब गुड़ियारानी परेशान हो जाती है,
तो काकी की जादू की झप्पी याद आती है!
उनका स्पर्श पाते ही परेशानी भाग जाती है,
इसलिए तो वह काकी के पास दौड़ी चली आती है!
चाहे गुड़िया रानी अब कितनी भी बड़ी हो गई,
लेकिन काकी की यादें दिल से ना गई !