सट्टेबाजी
सट्टेबाजी
मनोरंजन हमेशा प्रिय रहा है
कोई भी युग रहा मनोरंजन मुख्य रहा है
आनंद और खुशी के लिए ही
मनोरंजन को हम जीवन में अपनाएं
किसी का जीवन दांव पर लगा कर
ऐसे खेल को न बढ़ाएं
प्राणियों को भिड़ा कर
उनमें दंगल करवा कर
प्राण उनके जोखिम में डालकर
उनकी जीत या हार पर
खुशी से ताली बजा बजा कर
मनोरंजन का ये खेल अनुचित है
सट्टेबाजी को इससे मिलता है बढ़ावा
युवा सोच को इससे होगा बचाना।
