मरुस्थल में जलबिंदु की आस
मरुस्थल में जलबिंदु की आस
मरुस्थल में जलबिंदु सहज नहीं मिलती,
अपितु अथक संघर्ष की जरूरत होती है !
जो कठिन परिश्रम से नहीं घबराते हैं,
सफलता उनके कदम ज़रूर चूमती है !
एक दिन सफलता का परिणाम बनकर,
खुशियाँ बेसाख्ता खिलखिला हँसती है!
विजय पाने के बाद जब जश्न मनाते हैं,
तब खुशियाँ आकर ठहर सी जाती हैं।
