STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

3  

V. Aaradhyaa

Inspirational

मरुस्थल में जलबिंदु की आस

मरुस्थल में जलबिंदु की आस

1 min
175

मरुस्थल में जलबिंदु सहज नहीं मिलती,

अपितु अथक संघर्ष की जरूरत होती है !


जो कठिन परिश्रम से नहीं घबराते हैं,

सफलता उनके कदम ज़रूर चूमती है !


एक दिन सफलता का परिणाम बनकर,

खुशियाँ बेसाख्ता खिलखिला हँसती है!


विजय पाने के बाद जब जश्न मनाते हैं,

तब खुशियाँ आकर ठहर सी जाती हैं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational