लड़की
लड़की
सुंदरता की प्रतिरूप है,
सहनता की सही अर्थ है,
पापा को बेटी के रुप में
प्यार देने में,
पति को आगे बढ़ने की
सहयोग देने में,
मां बनकर बच्चों को
सही मार्गदर्शन करने में,
बहु के रुप में बड़ों को
मर्यादा देने में,
महान व्यक्ति हैं लड़की
लड़की के बिना घर
अंधकार मत है,
लड़की घर की रोशनी है रोशनी ......
