STORYMIRROR

Manjul Singh

Tragedy Classics Inspirational

4  

Manjul Singh

Tragedy Classics Inspirational

मुखौटा

मुखौटा

1 min
366

हर घर से निकलते हैं

मुखौटे

ख़ामोशी लिए 

मैं भी निकलता हूँ।


मुखौटा बन अपने

मुखौटे के साथ

पता ही नहीं चलता

छाया और मुखौटे का

अंतर क्योकि,

चेहरा तय करता है

मुखौटे तक का महीन सफर

रहते है भयभीत सभी


रँगते है सभी अपने अपने मुखौटे

नये नये अभिनय को

मैं भी अपना मुखौटा

अकेले में देखता हूँ,

ताकि अपनी 

हैवानियत को ज़िंदा रख सकूँ


और टाँग देता हूँ

चौखट के किसी कोने पर रोज़

ताकि घर में घुसने से पहले

कोई भूल न जाये मुखौटा पहनना।


मुखौटा

मुझ इंसान

की सबसे बड़ी काबिलियत है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy