प्रभु का वराह अवतार
प्रभु का वराह अवतार
बढ़ रहे पापों को रोकने के लिए
वराह का अवतार लिया
अपने प्रिय सेवकों को मार के
राक्षस योनि से मुक्त किया
भक्तों की फ़रियाद पर
आए वो धरती पर
जब जब पाप बढ़ा
पापियों की मुक्ति पर
ऐसे प्रभु विष्णु भगवान को
मानव जाति का प्रणाम हो।
