पति
पति
शादी करेंगे लड़की से पति बनकर,
शेर बनकर आगे बढ़ना चाहते हैं,
पत्नी प्यार से घर के ईमानदार बनना चाहते हैं,
बच्चों की पालन में आदर्श पापा बनना चाहते हैं,
बच्चों को मां जितनी पयार करती हैं,
,उससे दुगुना प्यार करेगा,
घर को चलाने में
दिन रात मन लगाकर काम करने की
महान व्यक्ति हैं पति,
समझदार पत्नी को ,
पति हमेशा शक्तिमान व्यक्ति ही हैं।।
