गुरु कौन है?
गुरु कौन है?
1 min
152
गुरु तुम्हारे शब्दों के पीछे छुपा हुआ मौन है।
गुरु वही जिसका मौन भी सिखाए,
जिसकी खामोशी में भी एक कहानी समाए।
तुम्हारे हर सवाल पर एक छोटी सी मुस्की दिखाए ।
तुम मांगो जवाब और वो हर सवाल को मिटाए ।
तुम मांगो दुनिया और वो तुम्हें दुनियां बताए ।
गुरु वो जो तुम्हें तुमसे मिलाए।
