जीवन क्या है? एक यात्रा!
जीवन क्या है? एक यात्रा!
1 min
424
जन्म से मसान तक की
नाम से अनाम तक की
युद्ध से बुद्ध तक की
अधम से शुद्ध तक की
सुबह से शाम तक की
काम से राम तक की
अंधकार से प्रकाश तक की
पृथ्वी से आकाश तक की
मोह से क्रोध तक की
अबोध से बोध तक की
अज्ञान से ज्ञान तक की
विस्मृति से ध्यान तक की
पाप से पुण्य तक की
सांख्य से शून्य तक की
विचार से कर्म तक की
विकार से मर्म तक की
प्रिय से परमात्मा तक की
प्रकृति से आत्मा तक की ~ कमल 🍁
