एक सीख
एक सीख
कृष्णा ने की सृष्टि की रचना
विनीता से निभाना है हमें
सुखी संसार की कल्पना करके
ऊंची उड़ान भरना है हमें
श्रद्धा से पूजा कर लक्ष्मी की
समृद्धि की ओर बढ़ना है हमें
टीना सी मुस्कान पाकर
विधि से आगे चलना है हमें
कविता सी गहराई पाकर
शब्दों में संभलना है हमें
आरती सी रोशनी पाकर
ईश्वर भक्ति में रमना है हमें
दीपा की लौ को पाकर
अंधेरों में भी साथ रहना है हमें
जीवन में हर सफलता पाकर
यशस्वी होना है हमें
