STORYMIRROR

Kavita Sharrma

Inspirational

3  

Kavita Sharrma

Inspirational

अनुशासन

अनुशासन

1 min
241

 कुदरत ने देखो कैसे रंग है बिखेरे

खूबसूरत हैं नज़ारे

हटें कैसे इनसे ये नज़रें

खुदा की चित्रकारी का 

बेजोड़ है ये दृश्य

कुदरत से ही तो

सुरक्षित है हमारा भविष्य 

सुबह सवेरे समुद्र के किनारे

टहलने का है अपना ही आनंद

मज़ा लीजिए उठती गिरती लहरों के संग

तेज़ हवा बहती है ऐसे उड़ चलो संग इसके जैसे

पक्षियों का कलरव शांति को भंग करता है

उन्हें भी देखो मानो हमसे यह कहता है

देर सोने वालों जागो कुदरत से सीखो अनुशासन

जीने का ध्यान यही है करो इसका पालन 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational