अनुशासन
अनुशासन
कुदरत ने देखो कैसे रंग है बिखेरे
खूबसूरत हैं नज़ारे
हटें कैसे इनसे ये नज़रें
खुदा की चित्रकारी का
बेजोड़ है ये दृश्य
कुदरत से ही तो
सुरक्षित है हमारा भविष्य
सुबह सवेरे समुद्र के किनारे
टहलने का है अपना ही आनंद
मज़ा लीजिए उठती गिरती लहरों के संग
तेज़ हवा बहती है ऐसे उड़ चलो संग इसके जैसे
पक्षियों का कलरव शांति को भंग करता है
उन्हें भी देखो मानो हमसे यह कहता है
देर सोने वालों जागो कुदरत से सीखो अनुशासन
जीने का ध्यान यही है करो इसका पालन।
