STORYMIRROR

Suman Pariher

Tragedy

4  

Suman Pariher

Tragedy

कितनी हैवानियत

कितनी हैवानियत

1 min
227

आज के इस बसेरे मे

बेनकाब घूमते उन झुलम के चेहरो में 

कितनी हैवानियत है 

कलयुग के इस सवेरे में 

नापाक उन चेहरों से पशुत्व क्यों टपकता है 

आज अंधेरे में 

कहां ढूंढू में इस अपवित्र सवेरे मे 

इस धुम में ध्वस्तता की गंध है, 

ना जाने प्रभु इस वक्त कहां बंद है

उस याद में सब धूमिल हो जाता है 

जब 20 और 21 के 

चेहरो का ऐसा रूप बाहर आता है

इंसान एक इंसान से खेलना चाहता है 

और इस नादानी में हैवानियत का कहर नजर आता है

लेकिन अब इसकी चिंगारी भभक चुकी हैं

और हर नारी अब इसमें लिपट रही है 

जिंदगी की राहों में धधकती एक आग है 

बताओ तो जरा मुझे यह कहां का इंसाफ है! 

             



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy