चले आओ
चले आओ
बाबा वापस चले आओ
आपके बिना बहुत डराती है
यह दुनिया दिल दुखाती है
मेरे अंधेरों में उजाला कर जाओ
बाबा वापस चले आओ
इससे पहले कि भटक जाऊं मैं
ज़िन्दगी जीना भुल जाऊं मैं
इससे पहले कि कदम डगमगाएं
अंधेरे मेरे अंदर भर जाएं
कोई दिया आस का जलाओ
बाबा वापस चले आओ
मेरे प्यारे बाबा वापस चले आओ।
