STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Classics Inspirational

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Classics Inspirational

मुझे गर्व होता है

मुझे गर्व होता है

1 min
289

मुझे गर्व होता है, हिंदुस्तानी होने पर।

मुझे गर्व होता है अपने तिरंगे झंडे पर।


यह मेरी धरती है रानी लक्ष्मी बाई की।

धरती है भगत सिंह जैसे देशभक्त की।


मैं उस देश की पावन धरती से हूं आता।

जहां स्त्री को देवी की तरह पूजा जाता।


दुर्गा, पार्वती, लक्ष्मी, सरस्वती, काली।

ये सभी हैं जो करतीं हमारी रखवाली।


नवरात्रों में कन्याओं को भोग है लगता।

पूरे नौ दिवस देवी का दरबार है सजता।


माता पिता, गुरु को आदर दिया है जाता।

इंसान जिनसे संस्कार और ज्ञान है पाता।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama