STORYMIRROR

Bhavna Thaker

Romance

4  

Bhavna Thaker

Romance

मत पूछ

मत पूछ

1 min
574

मत पुछ 

मेरे रुखसार का रंग आज 

गुलाबी क्यूँ है 

ये कोई धूप की असर नहीं 

तेरे प्यार का जादू है


छोटा सा सफ़र गुज़रा 

तेरी बाँहों में 

साँस मिली साँसों से 

धड़कन से मिली धड़कन 

इशशश हया की शोख़ी छा गयी गालों पे


हर देखने वाला हैरान है 

देख तेरी छेड़छाड़ की रंगत उभरी है 

हर अदाओं पे 

चलूँ बलखाती नज़रे झुकाये 

फिर भी छलक जाती है मदहोशी निगाहों से


लब चूप जुबाँ खामोश है बस एक

तेरी चुम्मी के नीले निशान ने शोर मचाया है गरदन पे

न आया छुपाना हमें राज़ ए मोहब्बत 

सोलहवें साल के पहले प्यार ने जादू जगाया है

कुछ-कुछ तेरी ख़ता कुछ-कुछ मेरा कुसूर,

कुछ-कुछ जवाँ दिलों की हलचल 

या कुछ दोनों की नजदीकियों ने सूरुर जगाया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance