मस्तिष्क में रखो सुधार
मस्तिष्क में रखो सुधार
मस्तिष्क में रखो सुधार जीवन में आएगी बहार
वरना पल-पल मरना होगा जीवन को खोना होगा
मानव देवता की श्रेष्ठ पहचान प्रकृति को दिया
इसे मांँ समान करो ना इसका विनाश तुम मस्तिष्क में रखो
सुधार पल-पल धरती घटती सांसो को देना है जो
जीवनदान लगाओ वृक्ष बचाओ धरती मस्तिष्क में रखो सुधार।
