मरने के बाद
मरने के बाद


आत्मा तड़पती रहेगी
मरने के बाद।
क्युॅं न इसे कागज पर
उतार दूॅं।
स्याही उम्मीदों की
कलम में भर दूॅं
जीवित हूँ मैं जब तक।
यादों को साथ लेकर
मर न जाऊँ कहीं।
अभी शब्दबध्द कर दूॅं
जीवित हूँ मैं जब तक।
कोई तो पढ़ लेगा मेरी
दास्ताने ए मोहब्बत
आत्मा सुकून पायेगी
मरने बाद।
हासिल न कर सका
इश्क मसिहा को
कोई आँसू बहा दे
मरने के बाद।
प्यार का जनाना
उठा लेना ये दोस्तों
उसे दोष न देना
मरने के बाद।
मेरा प्यार सच्चा है
मेरा इजहार काबिले
तारीफ है
उनकी आत्मा का
दिया जलाये ये शब्द
मुकाम पाये मोहब्बत
मरने के बाद।