STORYMIRROR

SURYAKANT MAJALKAR

Romance

2  

SURYAKANT MAJALKAR

Romance

मरने के बाद

मरने के बाद

1 min
340


आत्मा तड़पती रहेगी

मरने के बाद।

क्युॅं न इसे कागज पर

उतार दूॅं।


स्याही उम्मीदों की 

कलम में भर दूॅं

जीवित हूँ मैं जब तक।


यादों को साथ लेकर

मर न जाऊँ कहीं।

अभी शब्दबध्द कर दूॅं

जीवित हूँ मैं जब तक।


कोई तो पढ़ लेगा मेरी

दास्ताने ए मोहब्बत

आत्मा सुकून पायेगी

मरने बाद।


हासिल न कर सका

इश्क मसिहा को

कोई आँसू बहा दे

मरने के बाद।


प्यार का जनाना

उठा लेना ये दोस्तों

उसे दोष न देना

मरने के बाद।


मेरा प्यार सच्चा है

मेरा इजहार काबिले 

तारीफ है

उनकी आत्मा का

दिया जलाये ये शब्द

मुकाम पाये मोहब्बत

मरने के बाद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance