STORYMIRROR

Anupama Sham

Drama Tragedy Classics

3  

Anupama Sham

Drama Tragedy Classics

मरने के बाद

मरने के बाद

1 min
146

जब कोई मर जाता है

तो दिल भर आता है

उसकी याद सताती है

उसकी बड़ी याद आती है


उसकी कई बातें

उसकी कई यादें

उसके कई वादे

उसके कई इरादे


उसका हमेशा आशीर्वाद रहता है सर पर

उसकी याद आती है हमेशा हर पल

उसकी जगह रहती है दिल में

उसकी प्रार्थना होती है दिल से।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama