सजना
सजना
मेरे दिल में है कितने अरमान सजना
के तुम भी हो इससे अंजान सजना
तेरी हूं मैं पहचान सजना
तेरे ख्यालों की हूं मैं जान सजना
तेरे बिना हूं अधूरी सजना
तेरे से दूरी नहीं सहना सजना
तेरे संग हमेशा है रहना सजना
मैंने प्यार किया है तुमसे ओ सजना
प्यार में रहना है मंजूर सजना
प्यार है हमारा भरपूर सजना
यही है कहना सबका सजना
मेरे दिल में रहते हो तुम हमेशा सजना।

