एकतरफ़ा
एकतरफ़ा
तुम्हें न हुआ, मैं वो प्यार एकतरफ़ा,
हो बेख़बर, मैं अंजान एकतरफ़ा,
होगा खत्म कभी, मैं इंतजार एकतरफ़ा ,
सजी जिसमें दुनिया हमारी, मैं ख्वाब एकतरफ़ा,
बेचैनी के शोर में, मैं तन्हाई एकतरफ़ा,
बहते जो याद में, मैं आँसू एकतरफ़ा,
रह गया है हमारे बीच, मैं रिश्ता एकतरफ़ा,
छूट गया तुमसे, मैं साथ एकतरफ़ा,
हमारी कहानी का, मैं किस्सा एकतरफ़ा,
खोये चाँद की, रात रोशन करे,
मैं जुगनू एकतरफ़ा, जगमगाया एकतरफ़ा .......

