मिट्टी
मिट्टी
मिट्टी, क्या है मिट्टी,
जिसमें जीवन है, वो मिट्टी,
जिससे जीवन है, वो मिट्टी,
नव जीवन है, वो ,मिट्टी
आज को पोषण है, वो मिट्टी,
कल का सृष्टिकरण है, वो मिट्टी,
एक नया आयाम, नया पहलू है, वो मिट्टी,
हमारी भूल से, बन रही धुल है, वो मिट्टी,
इसके गुणवत्ता के कई रंग हैं, जो इसके संग हैं,
थोड़ी समझदारी अपनाओ, अपना जीवन सजाओ,
मिट्टी बचाओ! मिट्टी बचाओ!
