अनुपम...!!!
अनुपम...!!!
स्वयं को सेवा हेतु
न्यौछावर कर,
परिपक्वता
एवं अदम्य दक्षता से
आत्मविश्वास सहित
सशक्त एवं सांगठनिक मानदंडों का
सही रूप में निरूपित कर
दृढसंकल्प सहित
सेवा को ही
स्वसाधना मानकर
इस समाज को
एक नई दिशा दिखाने की
सत्प्रयास को ही
स्वध्येय बनाकर,
हर संभव
कर्मयोग द्वारा
इस राष्ट्र को
एक नया आयाम देने की
अदम्य चाह रखनेवाले
व्यक्ति हैं श्री सुवास कुमार वर्मा जी।
