प्यार की राहें
प्यार की राहें


प्यार की राहें होती नहीं आसान..
पग पग पर लिए जाते हैं इम्तिहान..
कांटों भरी राह पर चलना होता है मुश्क़िल..
सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ते हुए मिलती है मंज़िल..
पर जिन्हें प्यार हो गया हो कान्हा से..
वह नहीं रुकता है किसी के रोकने से..
कान्हा भी उन्हें पास बुला लेते हैं क्योंकि..
वे भी प्यार करते हैं अपने प्रिय भक्तों से..!