गुलाबी रंग
गुलाबी रंग
1 min
6
सुहाना ये रंग है,
पहली किरण ले,
रवि संग लुभाना,
हवा से लिपटके,
गुलाब पे ठहरना,
फिर शाम में ढलके,
कई गुम सा होना,
सूर्य से मिलके,
अस्त सा डूबना,
रात में रुक के,
फिर से उगना।
सुहाना ये रंग है,
होठों से झलकता,
आँखों में सुरूर है,
चेहरे पे खिलता,
लाली में नूर है,
खुशी पे बिखरता,
मुस्कान में सुर है,
प्रेम का प्रतीक,
दिल का इज़हार है,
सजीव इस आस में,
खोया हुआ संसार है,
सुहाना ये रंग है।
