STORYMIRROR

Anupama Sham

Action Inspirational Children

4  

Anupama Sham

Action Inspirational Children

सारे जहां से अच्छा

सारे जहां से अच्छा

1 min
340

सारे जहां से अच्छा

है हम सब में एक बच्चा

जो उम्र में होता है कच्चा

पर दिल से होता है सच्चा


अच्छी बातें है वो करता

हमारा दिल में है वो उतरता

मन ही मन में वो फलता

सब से तेज़ है संभालता


पूरा दिन है वो खेलता खुदता

उसकी सच्चाई में है सुन्दरता

कभी है चढ़ता कभी है गिरता

अपनी बातों से है वो उभरता


बच्चों की उम्र होती है सीखने की

करना पड़ता है उन्हें तेज़ और ढीठ

तब सफल होती है उनकी जीत

गाते हैं वो देश प्रेम के गीत


सारे जहां से अच्छा

है देश के बच्चे हमारे

भविष्य के होते हैं वो फूल

मिटा देते हैं वो मन में बैर और धूल



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action