कलम
कलम
जब कलम लिखना शुरू करती है
नई, नई बातें उभरती है
ना होती है कोई उम्र लिखने की
बस देती है कलम हर उम्र में नई सीख
लिखना ज़रूरी हैं
लिखना ज़िन्दगी का नाम है
बिन लिखना, पढ़ना ज़िन्दगी है झूठ
कलम कभी ना होती हैं हमसे रूठ
कलम बढ़ाती है हमारी सोच
नहीं लगती ज़िन्दगी एक बोझ
ज़िन्दगी चलती रहती है
कलम बहती रहती है
अच्छे विचार आते हैं कलम से
अच्छे कर्म होते हैं कलम से
बिना कलम से कुछ नहीं चलता
कलम से ही मिलती है सफलता
इसलिए कलम का सही इस्तेमाल होना चाहिए
इसमें है सबकी भलाई
कलम लिखती हैं सच्चाई
हमेशा होती है हमारी दोस्त और हमराही।
