STORYMIRROR

Priya Charan

Action Inspirational Others

3  

Priya Charan

Action Inspirational Others

देशहित कोरोना पर जीत

देशहित कोरोना पर जीत

1 min
91

देश हित में कुछ करे।।

चलो आओ थाली भी बजा ले, ताली भी बजा ले,

अब चिताए नहीं, कुछ हौंसलों के दिये जला ले,

चलो थोड़ा मुस्कुरा ले,

चलो मजहब को पीछे छोड़ ले,

चलो एक बार इंसानियत का नाता जोड़ ले,

चलो अजान से लेकर मंदिर की घण्टी, अपने घर में बजा ले

चलो चर्च की मोमबत्ती से लेकर,

गुरुद्वारे का लंगर, किसी गरीब के घर में करा ले,

चलो सारी राजनीति से ऊपर उठ कर,

एक बार मोदी जी का साथ निभा ले, 

चलो इस बार कागज के टुकड़े छोड़

अपना देश और अपनी जान बचा ले,

चलो जय हिन्द केे नारे लगाते है।

हम भी भारत के चौकीदार बन जाते है।

चलो देश के प्रति अपनी देश भक्ति दिखाते है।

चलो मिलकर कोरोना को हारते है

चलो देशहित मेंं नया इतिहास रचते हैै

चलो प्रकृति को स्वयं स्वच्छ होना का अवसर दे,

लॉकडाउन का पालन स्वयं कर,

अपने परिजनों से करा लें,

चलो देश हित में कुछ करे।

देश हित में कुछ करे।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action