STORYMIRROR

Priya Charan

Others

3  

Priya Charan

Others

आई है उसकी याद

आई है उसकी याद

2 mins
12.1K

आज एक अरसे बाद, फिर आई है

उसकी याद

लेकर आंखों में हल्की सी बरसात।

उसकी याद के साथ कुछ कही सुनी

बातें भी, आई है याद

मेरे अंदर ही दबे हुए जज्बातों को

पन्नों पर उतारने की

आई है सौगात!

आज एक अरसे बाद फिर आई है

उसकी याद।।


जो बातें हम किसी से करते नहीं ,

उन बातों को आज खुद से ही करने की

हिम्मत जुटाई।।

जिन तोहफों को देख, हम बार बार

मुस्कुराते थे,

उन्हें तोड़ फेंकने की हिम्मत जुटाई!

हर वो जगह जो उससे जुड़ी थी,

जिसे में अब अनदेखा कर चुकी थी,

आज मैं बिना डरे उधर भी मुड़ी थी,

लगता है,अब मेरी कोई ख़्वाहिश

उससे ना जुड़ी थी,


आज कुछ लम्हो को साथ लिए

आंखों में बरसात लिए

टूटे हुए ख़्वाबों को जोड़ने

उस प्यार के पिंजरे से निकल आई ।

सारे उन लव लैटर को भी जला कर

राख कर आई

न जाने - न जाने कहाँ से, मैं ये हौसला,

हूँ लाई,

आज एक अरसे बाद, फिर उसकी याद आई ।।


जानती हूं, मैं उसे आज भी ,न भूल पाई,

दिल की गहराई में उसकी "झलक"

आज भी देती, है दिखाई,

आज एक अरसे बाद ,आई है उसकी याद ।।

वो ना आया बस आई है उसकी याद

कुछ लम्हो की धुँधली तस्वीरों के साथ

आज मेरे यारो ने दिलाई है मुझे मेरी ही याद,

लगता है, मैने पा लिया है,

खुद को एक अरसे बाद ,

जिसे खो दिया था उसके साथ।

आज एक अरसे बाद आई है उसकी याद।।

आई है उसकी याद।।



Rate this content
Log in