STORYMIRROR

Anupama Sham

Action Inspirational Children

3  

Anupama Sham

Action Inspirational Children

घर में ए.सी बिना

घर में ए.सी बिना

1 min
163

घर में ए. सी बिना

हो जाता है पूरा बदन पसीना

गर्मी के आंसू पीना

और पंखे के सहारे जीना


रसोई में होती है काफी गरमाहट

सिर्फ ठंडे पानी पीने की होती है चाहत

सूरज की किरणों की आहट

कर देता है नल के पानी को भी गर्म बहुत


सोना पड़ता है पंखे की हवा में

जो करती है काम ठंडी दवा का

मिल जाती है अच्छी नींद

पंखे की हवा से भी


ए. सी ठीक होने का करना पड़ेगा इंतजार

तब होगी थोड़ी गर्मी से छुटकारा पार

लुत्फ उठा सकेंगे फिर से ए.सी का

गर्मी में ठंड के अहसास का।  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action