STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Drama Romance

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Drama Romance

मोसम बडा सुहाना

मोसम बडा सुहाना

1 min
12

मौसम बडा सुहाना आया है तू,

ओ मेरे सजनवा अब आजा,

सावन झरमर बरस रहा है तू,

दिल की तडप को मिटा जा।


सावन की घटा सुंदर लहरा रही है,

अंबवा की डारी पे झूला लग्यो है।


झूले में मुझे झूलाने के लिये तू,

ओ मेरे सजनवा अब आजा,

मुझे झूले में झूलाते झूलाते तू,

प्यार का तराना सुना जा।


कुहूं कुहूं कारी कोयलीया बोलें ,

जीयरा मेरा तेरे प्यार में डोले।


साथ मिलकर झूला झूलेंगे तू,

दोडकर मेरे पास अब आजा,

"मुरली" तेरी है प्रेम दीवानी तू,

आ कर मुझे दिल में समा जा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama