मोसम बडा सुहाना
मोसम बडा सुहाना
मौसम बडा सुहाना आया है तू,
ओ मेरे सजनवा अब आजा,
सावन झरमर बरस रहा है तू,
दिल की तडप को मिटा जा।
सावन की घटा सुंदर लहरा रही है,
अंबवा की डारी पे झूला लग्यो है।
झूले में मुझे झूलाने के लिये तू,
ओ मेरे सजनवा अब आजा,
मुझे झूले में झूलाते झूलाते तू,
प्यार का तराना सुना जा।
कुहूं कुहूं कारी कोयलीया बोलें ,
जीयरा मेरा तेरे प्यार में डोले।
साथ मिलकर झूला झूलेंगे तू,
दोडकर मेरे पास अब आजा,
"मुरली" तेरी है प्रेम दीवानी तू,
आ कर मुझे दिल में समा जा।

